230 स्टार बसों की नीलामी से तिजोरी भरेगी मनपा

By selling stars junk buses, NMC is going to earn crores of rupees
230 स्टार बसों की नीलामी से तिजोरी भरेगी मनपा
230 स्टार बसों की नीलामी से तिजोरी भरेगी मनपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टार की कबाड़ बसों को बेचकर मनपा करोड़ों रुपए कमाने वाली है। कबाड़ स्थिति में पड़ीं करीब 230 बसों की जल्द ही नीलामी की जाएगी। जिससे अंदाजन मनपा को 2 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं, हालांकि फिलहाल बसों को चलाने वाली पुरानी कंपनियों से मनपा का लेन-देन बाकी है। जिसमें एक महीने का समय लग सकता है। कबाड़ बसों की नीलामी से प्राप्त रकम से मनपा की तिजोरी भरेगी और वह घाटे से उबरने के लिए प्रयास करेगी। 

देखरेख के अभाव में खराब होती गई बसें
गौरतलब है कि 250 से ज्यादा बसों को करीब पांच साल पहले शहर में शुरू किया था। यह बसें यात्रियों को केवल शहर में ही नहीं बल्कि कामठी, पारडी, बुटीबोरी जैसे छोटे इलाकों से भी जोड़ती थी। उस वक्त केवल एक कंपनी का इस पर नियंत्रण था। धीरे-धीरे लापरवाही के कारण बसों की स्थिति खराब होते गई, इसके बाद स्टार बसों के संचालन को लेकर विवाद होता रहा। इस बीच खराब हो रहीं स्टार बसें देखरेख के अभाव में  और भी अधिक खराब होते गईं।

आखिरकार 230 बसें पूरी तरह से कबाड़ हो गईं। वर्तमान स्थिति में शहर में 320 बसें चल रही हैं, जिन्हें मनपा व 3 नई कंपनियां चला रही हैं। कबाड़ बसें जगह घेर रही हैं, तब भी नीलामी नहीं की गई, जिसका मुख्य कारण पुरानी कंपनी के साथ लेन-देन खत्म होने का है। अधिकृत सूत्रों की माने, तो आने वाले एक महीने के भीतर कंपनी के पास जमा बकाया टैक्स का भुगतान किया जाएगा। जिसके बाद उक्त 230 बसों की नीलामी की जाएगी। इन बसों को करीब 2 करोड़ से ज्यादा पर बेचा जाएगा। 

टैक्स बकाया है
टैक्स बकाया प्रक्रिया के कारण बसों की नीलामी बाकी है, लेकिन आने वाले एक माह के भीतर इसका ऑक्शन किया जाएगा, जिसके बाद 2 करोड़ रुपए तक इन्हें बेच जा सकता है। 
-एस.एम. जगताप, स्टार बस इंचार्ज, मनपा
 

Created On :   19 Dec 2018 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story