- Home
- /
- एक क्लिक पर होगा राजस्व संबंधी...
एक क्लिक पर होगा राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण, जानिए कैसे ?

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश में राजस्व से संबंधी मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए "उत्तरा एप" बनाया गया है। इस एप के माध्यम से सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, जाति प्रमाण-पत्र सहित अन्य आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण कर आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी किया जाएगा।
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने एप की कार्य-प्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवेदनों के साथ लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी भी एप में उपलब्ध हो। उत्तरा एप जिला कलेक्टर इस एप के माध्यम से जिले में राजस्व विभाग के लंबित, प्रचलित और निरस्त आवेदनों की स्थिति एक साथ देख सकेंगे। लंबित आवेदनों के संबंध में जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे सकेंगे। प्रभारी अधिकारी भी श्रेणीवार निराकृत एवं लंबित आवेदनों की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर उस पर जरूरी कार्रवाई कर सकेंगे।
आवेदन की जानकारी भी मिलेगी
उत्तरा एप में श्रेणीवार आवेदनों के डेश-बोर्ड के अतिरिक्ट पटवारी के लिए एक अतिरिक्त डेश-बोर्ड दिया गया है। इसमें सीमाकंन बंटाकन,नामांतरण,जाति प्रमाण पत्र सहित इनसे संबंधित आवेदन उपलब्ध रहेंगे। इन आवेदनों पर पटवारी समय सीमा में कार्रवाई कर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। संबंधित आवेदन में जो भी कार्रवाई की गई है एक क्लिक के माध्यम से पता चल जाएगा।
Created On :   3 Sept 2017 8:35 AM IST