नागपुर, वर्धा रेलवे स्टेशन पर लगेगी बायजू की एजुकेशन एप कियोस्क

Byjus Education App Kiosk to be installed at Nagpur, Wardha Railway Station
नागपुर, वर्धा रेलवे स्टेशन पर लगेगी बायजू की एजुकेशन एप कियोस्क
एजुकेशन नागपुर, वर्धा रेलवे स्टेशन पर लगेगी बायजू की एजुकेशन एप कियोस्क

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  देश में पहली मर्तबा भारतीय रेल द्वारा रेलवे स्टेशन पर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा थिंक एंड लर्न प्रा. लि. को नागपुर व वर्धा रेलवे स्टेशन पर कियोस्क मशीन लगाने की अनुमति दी गई है। इस मशीन के जरिए यात्री बायजू एप का इस्तेमाल कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

रेलवे को इस उपक्रम से सालाना 8.20 लाख रुपए की आय होगी। मध्य रेलवे नागपुर मंडल "गैर-किराया राजस्व" बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों काे तलाश रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के नेतृत्व में कृष्णनाथ पाटिल, सीनियर डीसीएम, विजय सी. थूल, एसीएम (कोचिंग) और तारा प्रसाद आचार्य सीसीआई (एनएफआर) द्वारा इस अनूठे उपक्रम को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है।

Created On :   3 Nov 2021 5:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story