सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित, नागपुर की प्राची को ऑल इंडिया 23 रैंक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित, नागपुर की प्राची को ऑल इंडिया 23 रैंक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नागपुर वर्धमान नगर की रहने वाली प्राची केशन ने ऑल इंडिया रैंक में 23वां स्थान हासिल किया है, वहीं नागपुर से वे प्रथम स्थान पर रहीं। उन्होंने परीक्षा में 68.88 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसके बाद प्रियल सारडा 61.25 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। शहर से तीसरे क्रमांक पर विकास जन्गाले रहे। इन्हें फाइनल परीक्षा में 60.75 प्रतिशत अंक मिले है।

टॉपर प्राची केशन का कहना है कि बेहतर कंपनी में नौकरी मिले, यही सपना है। शुरू से ही सीए बनना लक्ष्य था। इसी को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की थी। सीए की हर परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की। अब आगे कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी करनी है। सीए की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यही सलाह है कि नियमित स्टडी के अलावा प्रैक्टिस मैनुअल, मॉक टेस्ट पर भी जोर दें, सफलता जरूर मिलेगी।


गौरतलब है कि बीते मई माह में देशभर के 368 केंद्रों और दुबई, अबूधाबी, मस्कॉट और काठमांडू के चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 7 विद्यार्थी शामिल हुए थे। मंगलवार को ही बीते जून में आयोजित कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट के भी नतीजे आईसीएआई ने जारी किए। देश भर से इस परीक्षा में 93 हजार 262 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Created On :   19 July 2017 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story