चंद्रपुर में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी

Cabinet approved 100 beds of cancer hospital in the Chandrapur
चंद्रपुर में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी
चंद्रपुर में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर में अत्याधुनिक सुविधा से लैस 100 बेड का कैंसर अस्पताल बनाने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार, चंद्रपुर के जिला खनिज प्रतिष्ठान और मुंबई के टाटा ट्रस्ट की मदद से निजी सरकारी भागीदारी (PPP) मॉडल पर अस्पताल का निर्माण कार्य किया जाएगा।

चंद्रपुर में 100 विद्यार्थी क्षमता व 500 बेड का सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल शुरू किया गया है। इस संस्थान के लिए नई इमारत बनाई जा रही है। अस्पताल संकुल के लिए उपलब्ध 50 एकड़ जमीन में से करीब 10 एकड़ जगह पर कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इस जगह को कैंसर अस्पताल बनाने वाली संस्था को 30 साल के लिए नाममात्र दर से किराए पर दिया जाएगा। कैंसर अस्पताल बनाने और उसको संचालित करने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) का गठन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकार क्षेत्र में बनाए जाने वाले चंद्रपुर के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल परिसर के कैंसर अस्पताल परियोजना के सामंजस्य करार का मसौदा तैयार करने के लिए वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी।

चंद्रपुर में कैंसर रोग के मरीजों का प्रमाण ज्यादा है। इन मरीजों को उपचार के लिए नागपुर और मुंबई में जाना पड़ता है। चंद्रपुर में अस्पताल बनने से कैंसर के मरीजों को यहीं पर इलाज कराने में आसानी होगी।

Created On :   5 Jun 2018 8:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story