बस्ती में दबदबा बनाने तलवार से केक काटा, 2 गिरफ्तार

Cake cut with sword to dominate the colony, 2 arrested
बस्ती में दबदबा बनाने तलवार से केक काटा, 2 गिरफ्तार
बस्ती में दबदबा बनाने तलवार से केक काटा, 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बस्ती में दबदबा कायम करने के लिए 2 युवकों ने तलवार से केक काटा था। इसके बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वायरल कर दी थी। इसके बाद अंबाझरी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें आर्यन प्रकाश भेंडे (19) हिलटाॅप ऑटो स्टैंड के पास अंबाझरी और ऋषभ राकेश कुमरे (21) अंबाझरी टेकड़ी, अजय नगर निवासी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से की। दोनों को सूचना पत्र देकर छोड़ा गया है। 
तलवार बरामद : पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंबाझरी थाने के डीबी स्क्वाड के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक आशीष कोहले सहयोगियों के साथ गुरुवार को गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि आर्यन भेंडे और ऋषभ कुमरे ने भरे चौक पर तलवार से केक काटकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। गुरुवार को अंबाझरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे तलवार और सत्तूर जब्त किया। दोनों के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 
 

Created On :   29 Jan 2021 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story