- Home
- /
- खुद को कंपनी का एमडी बता अधिकारी को...
खुद को कंपनी का एमडी बता अधिकारी को लगाया आठ लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) पुलिस स्टेशन ने एक ऐसे साइबर ठग के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है जिसने खुद को कंपनी का प्रबंध निदेशक बताकर उसी कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को साढ़े आठ लाख रुपए का चूना लगा दिया। अब विनाती आर्गेनिक्स लिमिटेड कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी नंदकिशोर गोयल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक सायबर ठग ने ह्वाट्स एप पर गोयल को एक नए नंबर से खुद को कंपनी का प्रबंध निदेशक बताकर संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि मैं (प्रबंधक निदेशक) जरुरी बैठक में हूं। मुझे तत्काल आठ लाख 55 हजार रुपए आरटीजीएस के जरिए भेजे दो। फुर्सत मिलने पर मैं फोन करुगा। इस संदेश के बाद गोयल ने साढे आठ लाख रुपए संदेश में भेजे गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। फिर गोयल ने प्रबंध निदेशक से नए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नंबर नहीं लगा। इस बीच किसी काम से कंपनी की प्रबंध निदेशक ने गोयल को फोन किया। इस दौरान गोयल ने पैसे भेजने को लेकर जानकारी दी तो प्रबंध निदेशक ने कहा कि उन्होंने कोई पैसे भेजने को नहीं कहा था। इस पर गोयल को ठगी का एहसास हुआ और उसने बीकेसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420 व सूचान प्रौद्योगिकी कानून की धराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 Sept 2022 7:42 PM IST