- Home
- /
- घाटे के कारण कैमोर वैली होगी नीलाम
घाटे के कारण कैमोर वैली होगी नीलाम

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर में एमपी पर्यटन विकास निगम की इकलौती होटल कैमोर वैली नीलाम हो रही है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद निगम ने नीलामी की प्रक्रिया online की है, जिसमें Investors से शर्तों के साथ टेंडर मांगा गया है। नीलामी की प्रक्रिया इसी माह के अंत तक पूर्ण कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि जबलपुर हाईवे पर न्यायालय के पास लगभग 37 एकड़ के भूखण्ड में डेढ़ दशक पहले कैमोर वैली का निर्माण निगम द्वारा किया गया था। कैमोर वैली में 8 स्पेशल रूम, रेस्टारेंट के साथ ही शादी विवाह सहित अन्य बड़े आयोजन के लिए लॉन सुविधा भी उपलब्ध है।
घाटे में है होटल
एमपी में पर्यटन विकास निगम की जो होटल लगातार घाटे पर चल रही है, उन्हें निजी हाथों में सौंपने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था। इसमें पर्यटन विकास निगम के कटनी स्थित कैमोर वैली के अलावा नौगांव, दतिया, हंडिया एवं नीमच में स्थित होटल शामिल हैं। इन सभी होटलों को 30 साल की लीज पर दिया जा रहा है।
Created On :   23 July 2017 12:36 AM IST