मरीजों से संपर्क के लिए लग रहे कैमरे और माइक्रोफोन

Cameras and microphones looking for contact with patients
  मरीजों से संपर्क के लिए लग रहे कैमरे और माइक्रोफोन
  मरीजों से संपर्क के लिए लग रहे कैमरे और माइक्रोफोन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना से सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। शासकीय चिकित्सा एवं महाविद्यालय अस्पताल के कोरोना वार्ड में कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर लगाए जा रहे हैं। इससे डाॅक्टर और अन्य स्टाफ का मरीजों के साथ संपर्क कम हो होगा और मरीजों की बात भी डॉक्टर्स आदि तक आसानी से पहुंच सकेगी। 

टेक्नोलॉजी का सहारा
मरीजों और डाॅक्टरों के बीच फिजिकल संपर्क कम करने के लिए समाज सेवा विभाग के अधीक्षक डॉ. उदय नारलवार के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। कोरोना वार्ड के अंदर, बाहर कैमेरा, माइक्रोफोन और स्पीकर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इससे मरीज और डॉक्टर आपस में बिना संपर्क किए बातचीत कर सकते हैं। मरीज को अगर कुछ परेशानी है, तो वह अंदर से बटन दबाकर माइक्रोफोन से बोल सकता है। इसी तरह डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ भी कर सकता है। 

अच्छी योजना है
डॉक्टरों और मरीजों के संपर्क को कम करने के लिए यह एक अच्छी योजना है। इसका उपयोग आगे भी कर सकते हैं। 
डॉ. अविनाश गावंडे, अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा एवं महाविद्यालय अस्पताल

Created On :   8 Jun 2020 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story