- Home
- /
- सफाई को लेकर जनजागरण के लिए चलाया...
सफाई को लेकर जनजागरण के लिए चलाया अभियान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 व आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मनपा द्वारा प्रभाग 20 सूतगिरणी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नागरिकों कोे सफाई के प्रति जागरुक रखने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरुक करने के लिए उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। सभी नागरिकों से तीन डस्टबिन रखने तथा इन डस्टबिनों में गीला, सूखा और घातक कचरे का विभाजन कर घंटागाड़ी में देने का आह्वान किया। प्रभाग के नागरिकों को खाद पैकेट वितरित किए गए। गीले कचरे से तैयार किए गए इस खाद के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रभाग के ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध करवाए गए 50 डस्टबिनों को भी वितरित किया गया तथा वरिष्ठ नागरिक, स्वच्छता प्रेमी, होम कंपोस्टिंग काे लेकर बेहतर कार्य करनेवाले नागरिकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्रीरंग तायडे, स्वास्थ्य अधीक्षक विजय बुरे, स्वच्छ भारत अभियान की अमरावती शहर समन्वयक डाॅ. श्वेता बोके, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डीक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, इमरान खान, सोपान माहुलकर, ठेकेदार संजय माहुरकर, संदीप डीक्याव, सतीश बोहर सहित परिसर के नागरिक मौजूद थे।
Created On :   6 April 2022 3:09 PM IST