लगातार बढ़ रहे कैंसर के मामले, सर्वे रिपोर्ट में खुलासा

Cancer cases continue to rise, revealed in survey report
लगातार बढ़ रहे कैंसर के मामले, सर्वे रिपोर्ट में खुलासा
लगातार बढ़ रहे कैंसर के मामले, सर्वे रिपोर्ट में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम ने अपनी अगस्त 2020 की रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में 13.9 लाख कैंसर पीड़ित भारत में हैं। 1990 से 2016 के बीच देश में कैंसर का 2.6 गुना बढ़ गया है। कैंसर से होने वाली मृत्यु में भी दोगुनी वृद्धि हुई है। यह जानकारी आईसीएमआर के महानिदेशक और अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. बलराम भार्गव और आईसीएमआर एनसीडीआईआर बंगलुरु के निदेशक डॉ. प्रशांत माथुर के अध्ययन में सामने आई है। पुरुषों में सबसे आम कैंसर फेफड़े, मुह, पेट और गले के होते हैं। महिलाओं में स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय, पित्ताशय के कैंसर आम हैं। कैंसर के 27 प्रतिशत मामले तम्बाकू के कारण हैं। अन्य कारकों में शराब का उपयोग, अनुचित आहार, कम शारीरिक गतिविधि, मोटापा और प्रदूषण शामिल हैं।
 

Created On :   18 Sept 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story