कैंसर से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी

Cancer troubled teenager hanged
कैंसर से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी
सुसाइड कैंसर से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गिट्टीखदान क्षेत्र में कैंसर की बीमारी से जूझ रही एक 16 वर्षीय किशोरी ने घर में छत के हुक से टॉबेल बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। किशोरी का नाम जूही गिरि है। उसके पिता राजेश गिरि पैथोलॉजी में काम करते हैं।  घटना के समय किशोरी के पिता पैथोलॉजी और मां एवं छोटा भाई मंदिर गए थे। घटना 13 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार आकार नगर, डी-20 फ्रेंड्स काॅलोनी निवासी राजेश गिरि की बेटी जूही गिरि कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। इस बीमारी से परेशान होकर घर में अकेले रहने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

कक्षा 10वीं में पढ़ती थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जूही ने सुसाइड नोट लिखकर अपने माता-पिता से माफी मांगी है। 10 वीं कक्षा की छात्रा जूही ने भाई को माता-पिता का ख्याल रखने की बात कही है। घटना के दिन जब जूही की मां और भाई मंदिर से घर लौटे, दरवाजे पर आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला। जब दरवाजा को धक्का दिया, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। जूही फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

 

 

Created On :   16 Oct 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story