ट्रेनी DSP की कार का एक्सीडेंट, एयर बैग ने बचाई जान

Car accident of trany DSP in chhindwara district, he saved
ट्रेनी DSP की कार का एक्सीडेंट, एयर बैग ने बचाई जान
ट्रेनी DSP की कार का एक्सीडेंट, एयर बैग ने बचाई जान

डिजिटल डेस्क चौरई। कार में यदि सुरक्षा उपकरण न होते तो दुर्घटना का अंजात न जाने क्या होता । यह तो खैरियत थाी कि प्रशिक्षु डीएसपी की कार सुरक्षा सिस्टम से लोड थी इसलिए जानलेवा दुर्घटना के बाद भी चालक एवं उनकी जान बच गई । कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने अन्नपूर्णा लॉन की फैंसिंग तोड़कर खंबे से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों  के मुताबिक कार 10 फीट तक उछलकर खंबे से टकराई।पुलिस ट्रेनिंग कैंप से प्रशिक्षण पूरा कर घर लौट रहे पुलिस अधिकारी सुबह हादसे का शिकार हो गए।
सामने से आ रही कार ने मारा कट
तेज रफ्तार उनकी कार को सामने से आ रहे गामा वाहन ने कट मार दिया। ऐसे में अनियंत्रित कार तकरीबन 10 फीट तक उछलकर पोल से जा टकराई। कार के एयरबैग खुलने से कार सवार डीएसपी और उनके चालक को चोट आई है। पुलिस ने बताया कि मंडला निवासी डीएसपी अपूर्व भलावी है। भोपाल में प्रशिक्षण के बाद वे वापस अपने घर मंडला जा रहे थे नगर के बायपास के पास सामने से आ रहे गामा वाहन ने डीएसपी श्री भलावी की तेज रफ्तार कार को कट मार दिया। कट मारने के कारण कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने अन्नपूर्णा लॉन की फैंसिंग तोड़कर खंबे से जा टकराई।
10 फिट ऊंची उछली कार
प्रत्यक्षदर्शियों  के मुताबिक कार 10 फीट तक उछलकर खंबे से टकराई। हालांकि इस दौरान कार के दोनों एयर बैग खुल गए। जिससे कार में बैठे डीएसपी अपूर्व भलावी और कार चालक शैलेंद ताराम की जान बच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बाद डीएसपी श्री भलावी की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ  तेजी से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
ट्रेनिंग खत्म, सिंगरौली हुई पोस्टिंग
पुलिस के मुताबिक श्री भलावी नए बैच के डीएसपी है। भोपाल पीटीएस में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे अपने घर मंडला जा रहे थे। उनकी पोस्टिंग सिंगरौली जिले में हुई है।

 

Created On :   10 March 2018 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story