लाखों का चूना लगाने वाले ठग की कार और बाइक जब्त

Car and bike of thug who cheated lakhs seized
लाखों का चूना लगाने वाले ठग की कार और बाइक जब्त
लाखों का चूना लगाने वाले ठग की कार और बाइक जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  घरकुल योजना के आवास उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार सतीश बघेल की कार और मोटरसाइकिल यशोधरा नगर पुलिस ने जब्त की है।  अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  

कॉल गर्ल के साथ पकड़ा गया था
आरोपी सतीश बघेल (45), पंचवटी नगर निवासी है। सतीश सैकड़ों लोगों को चूना लगाने के बाद मुंबई भाग गया था।   नागपुर में उसके मोबाइल की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे पारडी स्थित एक लॉज में कॉल गर्ल के साथ मौज-मस्ती करते हुए दबोचा था। पूछताछ में सतीश लोगों से रकम लेने की बात से इनकार कर रहा है। उसके खाते में भी केवल 21 रुपए पुलिस को मिले हैं।

अलग-अलग थानों में 32 प्रकरण दर्ज  
सतीश मंजा हुआ अपराधी है। इसके पूर्व भी वह चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 32 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि, सतीश इतनी जल्दी मुंह खोलने वालों में से नहीं है। पुलिस पता लगा रही है कि, लाखों की ठगी में उसका कोई साथी तो शामिल नहीं है। सोमवार को भी कुछ पीड़ित थाने और अदालत परिसर में भी जमा हुए थे। बीच सतीश की कार और मोटरसाइकिल जब्त की है। सोमवार को अदालत ने सतीश को 8 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 
 

Created On :   6 July 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story