मवेशियों की चोरी के लिए हो रहा कार का इस्तेमाल

Car being used for theft of cattle
मवेशियों की चोरी के लिए हो रहा कार का इस्तेमाल
अमरावती मवेशियों की चोरी के लिए हो रहा कार का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले 1 महीने से खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में कार में सवार आरोपियों द्वारा मवेशी चोरी होने के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। इन घटनाओं से स्थानीय नागरिकों की मुश्किलें को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही है।

बता दें कि खोलापुरी थाना क्षेत्र के विविध परिसर से अब तक चार से पांच चोरी की घटनाएं उजागर हो चुकी है। जहां अज्ञात आरोपी देर रात घटना को अंजाम देते हैं और चंद मिनटों में मवेशियों को कार में बेरहमी से ठूंस कर उन्हें चोरी कर ले भागते हैं। जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इसके बावजूद यह चोरी का सिलसिला जारी है। ऐसे ही दो से तीन घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इन बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय लोगों के लिए यह चोर मुसीबत की जड़ बनी हुई है। अब तक के चोरी हुई मामलों की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस थाने में पहुंच उन अज्ञात आरोपी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
 

Created On :   16 Jun 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story