कार डीपी से भिड़ी, चालक वाहन छोड़कर भागा

Car bumps into DP, driver ran away from vehicle
कार डीपी से भिड़ी, चालक वाहन छोड़कर भागा
कार डीपी से भिड़ी, चालक वाहन छोड़कर भागा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अंबाझरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर स्केटिंग मैदान के पास चौक में  देर रात एक महंगी कार सड़क किनारे डीपी से जा भिड़ी। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद अंबाझरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को थाने ले गई। इस मामले की पुष्टि अंबाझरी के द्वितीय पुलिस निरीक्षक राहुल सिरे ने करते हुए बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब 1 बजे के दरमियान की है।

गांधीनगर स्केटिंग मैदान के पास चौक में महंगी कार (एमएच 31 एफबी- 6900) अनियंत्रित होकर डीपी से टकरा गई, जिससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में कितने लोग सवार थे। कोई जख्मी हुआ है या नहीं? यह पता नहीं चल पाया। आरटीओ से पुलिस को कार के मालिक का नाम एस अग्रवाल भगवाघर ले आउट पता चला है।  अंबाझरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   11 Feb 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story