मवेशियों से लदे वाहन से टकराई कार

Car collided with a vehicle laden with cattle
मवेशियों से लदे वाहन से टकराई कार
हादसा मवेशियों से लदे वाहन से टकराई कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मवेशियों से लदे नागपुर आ रहे वाहन का पीछा करते समय पुलिस की कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, वाहन टकराने के बाद कार एक पेड से जा टकराई, जिससे कार में सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सिपाहियों का नाम जीतू बोरकर और शिवा नागरे है। हादसे के बाद मवेशियों से लदा मालवाहक वाहन भी पलट गया। इस हादसे में 5 मवेशियों की मौत हो गई। 11 मवेशी जख्मी हो गए। घटना सोमवार को सुबह करीब 5.30 बजे मौदा क्षेत्र के वड़ोदा परिसर में लक्ष्मी स्टील कंपनी के पास सड़क किनारे हुई। घटना की सूचना मिलते  ही मौदा पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी सिपाही जीतू और शिवा को नागपुर के निजी अस्पताल भिजवाया। 

घायल पुलिसकर्मी नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती 
पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह राष्ट्रीय महामार्ग क्र.-6 पर मौदा थाने के हवलदार  शिवा नागरे व जीतू बोरकर कार (एम.एच.-31-सी.एस.-4454) से गश्त कर रहे थे। कार शिवा नागरे की है। इस दौरान भंडारा से नागपुर की ओर मवेशियों को लादकर जा रहा मालवाहक वाहन (एम.एच.-33-जी.-1302) दिखाई देने पर उन्होंने उसका काफी दूर तक पीछा किया। इस दौरान मालवाहक वाहन से कार टकराई। दोनों सिपाहियों को नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौदा के वरिष्ठ थानेदार हेमंतकुमार खराबे मामले की जांच कर रहे  हैं।

मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़े 
सूत्रों के अनुसार हादसे में मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 11 जीवित मवेशियों को पुलिस ने गौशाला भिजवा दिया है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को मौदा थाने में ले जाया गया। 
 

Created On :   11 Jan 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story