वर्धा रोड के पास कार डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत, 2 घायल

Car collided with divider near Wardha Road, 1 killed, 2 injured
वर्धा रोड के पास कार डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत, 2 घायल
वर्धा रोड के पास कार डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड पर देर रात मनीष नगर उड़ानपुल के डिवाइडर से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। हादसे में कार सवार मनीष राजेंद्र पिल्लेवार (27) नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक व एक अन्य घायल हो गए है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सोनेगांव थाने में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

देर रात घूमने निकले थे तीनों दोस्त : मनीष राजेंद्र पिल्लेवार (27), प्रवीण किरण मैत्रेकर (23), दोनों अजनी चौक निवासी और वेदप्रकाश गरुड़शंकर मिश्रा (33) मित्र हैं। मनीष एविऐशन की पढ़ाई कर रहा रहा था। वेदप्रकाश बिजली विभाग में कार्यरत है, जबकि प्रवीण निजी काम करता है। रविवार अवकाश का दिन होने से शनिवार को देर रात मनीष और प्रवीण वेदप्रकाश की कार (एम.एच.-31-ई.यू.-1894) से शहर में घूमने निकले थे। 

कार के परखच्चे उड़ गए : बेकाबू कार वेदप्रकाश चला रहा था। रात करीब 12.45 बजे मनीष नगर स्थित उड़ानपुल के पास चालक वेदप्रकाश कार पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि,  कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मनीष ने जगह पर ही दम तोड़ दिया। प्रवीण और वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच किसी ने फोन कर हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। 

क्षतिग्रस्त कार में फंसे रहे घायल : सोनेगांव थाने के उप-निरीक्षक वाकड़े सदल-बल मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। मेडिकल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मनीष की मृत्यु की पुष्टि की। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

 


 

Created On :   21 Jun 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story