- Home
- /
- डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत,...
डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत, एक गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क, बीड । बीड शहर के समीप पाली परिसर में अंबाजोगाई से बीड की ओर आ रही कार डिवाइडर पर जोरदार टकरा गई । हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है । दोनों शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकापा कार्यकर्ता तथा शिव आंगनवाडी के मराठवाड़ा विभागीय अध्यक्ष दिलीप भोसले (42) अपने मित्र महेंद्र गायकवाड़ (40) , कांबले (43)के साथ कार नंबर ( एम एस एच 22-5277) से अंबाजोगाई किसी काम से गये थे ।
देर रात कार से अंबाजोगाई से बीड की ओर आ रहे थे तभी बीड शहर के पाली परिसर के महामार्ग पर सीमेंट डिवाइडर से कार टकरा गई। दिलीप तथा महेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। कांबले गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आकर पंचनामा किया। दोनों शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हावाले किया । गंभीर घायल कांबले का जिला अस्पताल में उपचार जारी है । आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   25 Sept 2021 2:55 PM IST