- Home
- /
- कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो...
कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत

डिजिटल डेस्क, इगतपुरी। घोटी-सिन्नर महामार्ग पर धामणगांव शिवार में कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एसएमबीटी महाविद्यालय के विद्यार्थी थे। हादसे में दोनों वाहनों का नुकसान हुआ। घोटी पुलिस ने एसएमबीटी के भारत वलवे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार घोटी-सिन्नर महामार्ग के धामणगाव शिवार में ईट भट्टी के पास यह हादसा हुआ।
सिन्नर से घोटी की ओर तेज रफ्तार से आ रहे मारुती इग्निस कार (क्र.एम.एच.-15/जी.एफ.-7305) ने घोटी से एसएमबीटी की दिशा में जाने वाले होंडा शाइन बाइक (क्र.एम.एच.-10/बी.पी.-9851) को जोरदार भिड़ंत दी, जिसमें एसएमबीटी महाविद्यालय के विद्यार्थी अभिषेक राजू जाधव (21) और प्रथमेश सुरेश शेंडगे (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही घोटी पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक जालिंदर पले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धुमसे आदि घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा करते हुए शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की अधिक जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धुमसे कर रहे हैं।
Created On :   6 Jan 2021 6:19 PM IST