कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में कार डिजाइनर छाबडिया का बेटा गिरफ्तार  

Car designer Chhabadias son arrested for cheating Kapil Sharma
कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में कार डिजाइनर छाबडिया का बेटा गिरफ्तार  
वैनिटी बस डिजाइन करने लिए थे पांच करोड़  कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में कार डिजाइनर छाबडिया का बेटा गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  सुप्रसिद्ध कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा की शिकायत पर धोखाधडी के मामले में मुंबई पुलिस ने कार डिजायनरदिलीप छाबडिया के बेटे बोनिटो छाबडिया को गिरफ्तार किया है। कपिल ने वैनिटी वैन डिजाइन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।  मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने ने बताया कि बोनिटो को अपराध शाखा के अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने पिछले साल मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी और आरोप लगाया था कि दिलीप छाबड़िया एवं अन्य ने उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

शिकायत में शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने लिए एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए मार्च और मई 2017 के बीच छाबड़िया को पांच करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन 2019 तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई, जिसके बाद शर्मा ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया।  हालांकि छाबड़िया ने वैनिटी बस के पार्किंग चार्ज के रूप में पिछले साल शर्मा को 1.20 करोड़ रुपये का बिल भेजा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान बोनिटो छाबड़िया की भूमिका सामने आई। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’ पिछले साल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कई करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला के संबंध में दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार किया था। 

 

Created On :   25 Sep 2021 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story