- Home
- /
- आत्महत्या के लिए फुटाला तालाब में...
आत्महत्या के लिए फुटाला तालाब में कूदा दी कार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रात करीब 11.30 बजे महिला कार (एमएच-31, ईयू-621) समेत फुटाला तालाब में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि, राज नगर, काटोल रोड निवासी 40 वर्षीय अविवाहित महिला मणि बुटालिया (40) अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या के इरादे से महिला ने तेज रफ्तार कार फुटाला तालाब में गणपति विसर्जन के छोर से कूदा दी। इस बीच, फुटाला तालाब की चौपाटी पर बैठे कुछ युवाओं ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में घटना की जानकारी दी। सूचना िमलते ही अंबाझरी पुलिस स्टेशन के पीआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी गई। पुलिस दल व दमकल विभाग द्वारा रेस्क्यू कर करीब 30 फीट गहराई से पुलिस वैन से बांधकर कार व महिला को बाहर निकाला गया।
Created On :   17 Oct 2020 4:43 PM IST