कोराडी रोड पर कार पलटी, 4 लोग घायल

Car overturns on Koradi Road, 4 injured
कोराडी रोड पर कार पलटी, 4 लोग घायल
दुर्घटना कोराडी रोड पर कार पलटी, 4 लोग घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी रोड पर तेज रफ्तार कार पलट गई। कार में 3 से 4 सवार लोग गंभीर जख्मी हो गए।   जानकारी के अनुसार कोराडी रोड पर बोखारा की ओर जाने वाली सड़क पर कार (एम.एच.-24-वी.-0338) अचानक सड़क से  नीचे उतरकर पलट गई। कार में सवार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। गंभीर रूप से जख्मी कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम व पता नहीं चल पाया था।   

 

Created On :   21 Nov 2021 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story