- Home
- /
- कार–पिकअप वैन में भिड़ंत, दो मृत, दो...
कार–पिकअप वैन में भिड़ंत, दो मृत, दो घायल

डिजिटल डेस्क आपातापा ( अकोला) । बोरगांव मंजू पुलिस थाने की सीमा में आने वाले ग्राम कटयार फाटे के समीप शनिवार को कार तथा पिकअप वैन की आमने - सामने भिड़ंत हुई दोनों वाहन तेज गति से होने के कारण दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि पिक अप वैन पलट गई। इस गंभीर हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई दोनों चालक होने की जानकारी है। जबकि अन्य दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आयी हैं। गंभीर घायल में महिला शामिल है।
ऐसे हुआ हादसा
शनिवार को बोरगांव मंजू पुलिस थाने की सीमा में आने वाले म्हैसांग अकोला राजमार्ग क्रमांक 200 पर कट्यार फाटे के समीप मोड़ पर आपातापा की ओर से दहीहांडा की ओर गैस सिलेंडर लादकर दौड़ रही महिंद्रा पिक अप वैन क्रमांक एम एच–30 बी डी–0845 व म्हैसांग से अकोला की ओर आने वाली स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक एम एच–38–5727 की आमने सामने भिड़ंत हो गई। चूंकि दोनों वाहन तेज गति से दौड़ रहे थे इसलिए रास्ते के मोड़ पर दोनों वाहन एकाएक आमने सामने आपस में भिड़ गए। हादसे में पिक अप वैन का चालक दहीहांडा निवासी अब्दुल जुबेर अब्दुल शरीफ (35) तथा स्विफ्ट डिजायर के चालक खामगांव निवासी ज्ञानेश्वर रविंद्र खेलकर (29) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार एक पुरुष तथा एक महिला गंभीर घायल हुए हैं। जबकि पिक अप वैन में सवार एक व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है। घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव मंजू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सर्वोपचार अस्पताल पहुंचाया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
Created On :   4 Sept 2021 7:49 PM IST