चालान के दौरान जब्त कार आरटीओ से हो गई चोरी

Car seized during challan was stolen from RTO
चालान के दौरान जब्त कार आरटीओ से हो गई चोरी
नागपुर चालान के दौरान जब्त कार आरटीओ से हो गई चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चालान कार्रवाई के दाैरान जब्त कार प्रादेशिक परिवहन कार्यालय परिसर से चोरी हाेने से हड़कंप मच गया है। यह कार अविश रामटेके नामक व्यक्ति की थी। आरटीओ अधिकारी ने 21 जनवरी 2021 को चालान कार्रवाई कर अविश की कार  जब्त की थी। गौरतलब है कि, आठ माह पहले जब्त कार के चालान की रकम जब 24 सितंबर को भरने के लिए अविश आरटीओ कार्यालय पहुंचा, तब कार चोरी होने का खुलासा हुआ। जब वह सीताबर्डी थाने में कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा, तब उसे मालूम हुआ कि, आरटीओ कार्यालय से 21 सितंबर को उसकी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। बहरहाल अविश परेशान है।

यह तो हद है... आम आदमी कहां जाए
गौरतलब है कि, कार चोरी होने की शिकायत आरटीओ कार्यालय से पुलिस में दर्ज कराई गई, लेकिन इसके पूर्व अविश को कार्यालय से कोई सूचना देने की जहमत तक नहीं उठाई गई। रकम का इंतजाम होने के बाद जब 24 सितंबर को अविश रकम लेकर जब गिरीपेठ स्थित आरटीओ कार्यालय में पहुंचा, तब उसे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी खंडेराव देशमुख ने उसे बस इतना बताया कि, आपकी कार चोरी हो गई है। अविश रकम जमा न कर आनन-फानन में सीधा सीताबर्डी थाने पहुंचा, तब उसे बताया गया कि, आरटीओ कार्यालय से आपकी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि, आठ माह से आरटीओ कार्यालय परिसर में कार धूल खा रही थी, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली गई। इससे आरटीओ कार्यालय में जब्त कर खड़े किए गए वाहनों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कार्यालय परिसर में कई ऐसे वाहन हैं, जो लंबे समय से चालान नहीं भरने के अभाव में धूल खा रहे हैं। 

40 हजार का काटा था चालान
 जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को अविश रामटेके महिंद्रा जायलो (एम.एच.-31-सी.ए.-3437) कार में सवार होकर जापानी गार्डन से दीक्षाभूमि की ओर जा रहे थे। इस दौरान रामटेके को सिग्नल पर रोककर तैनात एक आरटीओ अधिकारी ने तेज गति से कार चलाने के मामले में उनका चालान काटा तथा कार जब्त कर ली। गौरतलब है कि, पहले अधिकारी ने  3 हजार 200 रुपए का चालान काटा। बाद में वाहन कर सहित दंड की रकम 40 हजार रुपए अदा करने के लिए कहा। 
रकम बड़ी थी इसलिए इंतजाम करने में समय लगा :  रकम ज्यादा होने के कारण अविश को रकम का इंतजाम करने में काफी समय लग गया। रकम का इंतजाम होने के बाद जब अविश 24 सितंबर को रकम लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में पहुंचा, तो उसे कार के चोरी होने की जानकारी मिली। इस घटना से आरटीओ विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। इस घटना से आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। सीताबर्डी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इस बारे में जांच अधिकारी से जानकारी लूंगी
फिलहाल इस मामले में जांच शुरू है। वह कार आरटीओ कार्यालय परिसर से चोरी हुई है। इसकी शिकायत संबंधित कार्यालय से सीताबर्डी थाने में की गई है। फिलहाल कार का कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके बारे में जांच अधिकारी से सोमवार को जानकारी ली जाएगी।    -विनीता साहू, डीसीपी, जोन 2
 

Created On :   27 Sept 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story