- Home
- /
- उड़ानपुल पर कार से स्टंटबाजी, 4...
उड़ानपुल पर कार से स्टंटबाजी, 4 वाहनों का चालान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वंजारी नगर उड़ानपुल पर गणतंत्र दिवस के दिन कार से स्टंटबाजी करने की तस्वीर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर वायरल हुई तो यातयात पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में शामिल युवकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्टाग्राम पर स्टंटबाज टीम-47 के नाम से बाकायदा पेज बनाया गया है। 26 जनवरी के वीडियो को अपलोड किया गया है। सभी गाड़ियों पर भी टीम-47 के स्टिकर लगे हुए हैं।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष से सभी यातायात जोन को संदेश भेजा गया। उड़ानपुल पर स्टंटबाजी करनेवाले सभी युवकों के वाहन जब्त किए गए। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया। सभी युवकों के अभिभावकों को पुलिस कार्यालय बुलाकर उनकी करतूतों के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावकों के सामने पुलिस ने फटकार लगाई। स्टंटबाजी करने वालों में अंकित माहुले (19), अमन सिंह (20), कामिन अंसारी (20) और सोहेल खान (25) शामिल हैं। ये सभी युवक व्यावसायिक घराने से संबंध रखते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद पुलिस हरकत में आई
सीसीटीवी फुटेज ने खोला सारा राज : 26 जनवरी को चारों युवक अपने दोस्तों के साथ शहर में धूम मचाने निकले थे। अलग-अलग इलाकों में घूमने के बाद अजनी वंजारी नगर पानी की टंकी पर बने नए उड़ानपुल पर पहुंचे। जिस तरह गाड़ी रफ्तार से भगा रहे हैं, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर पुलिस आयुक्त ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सभी कारों के नंबर का पता लगाने और यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आवाड़ को कार्रवाई के आदेश दिए। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने चारों वाहनों के नंबर ढूंढ निकाले।
हुड़दंगियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
शहर में किसी भी हुड़दंगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन युवाओं पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। जांच में कुछ लोगों की गाड़ी मोडिफाइड और उनमें कुछ नंबर फैंसी मिले हैं। किसी के पास कागजात तक नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत चालान कार्रवाई की है। हर एक पर 4,200 रुपए का चालान कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। वाहनों से स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। -सारंग आवाड, उपायुक्त , यातायात पुलिस विभाग नागपुर शहर
Created On :   29 Jan 2021 1:32 PM IST