- Home
- /
- दशहरा चल समारोह में लगा मंच, पुलिस...
दशहरा चल समारोह में लगा मंच, पुलिस ने किया मामला दर्ज, साउंड बॉक्स किए जप्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। तमाम निर्देशों के बाद भी दशहरा चल समारोह में मंच लगा दिया गया। पुलिस प्रशासन क्लब के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गोहलपुर थाना क्षेत्र के मिलौनीगंज मछली मार्केट के पास दशहरा चल समारोह के दौरान युवकों ने क्लब बनाकर मंच लगा दिया। यह मंच बिना अनुमति लगाए जाने की बात सामने आई तो पुलिस ने मंच अलग कराते हुए मामला दर्ज किया है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि दशहरा चल समारोह के दौरान मिलौनीगंज चौराहे पर मछली मार्केट रोड तरफ सार्वजनिक स्थान में यंग फ्रेण्ड्स क्लब मिलौनीगंज के संचालक द्वारा मंच बनाकर साउंड बाक्स का उपयोग किया जा रहा था। सार्वजनिक स्थान में मंच बनाने व साउंड बाक्स चलाने की अनुमति के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नहीं होना पाया गया। बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर यंग फ्रेण्ड्स क्लब मिलौनीगंज द्वारा मंच बनाकर व कंचन साउंड के संचालक द्वारा साउंड बाक्स बजाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।
यंग फ्रेण्ड्स क्लब मिलौनीगंज व कंचन साउंड के संचालक के विरूद्ध धारा 188 भादंवि,, म.प्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15, के तहत मामला दर्ज किया हैं। वहीं बताया जाता है कि अधिकांश स्थानों पर भी मंच लगाए गए थे, जहां विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई थी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसद्वारा कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया है। बताया जाता है कि रात्रि में लार्डगंज थाना में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। यहां पर भी मंच बगैर अनुमति लिए मंच लगा लिया गया था। इसकी सूचना जब लार्डगंज थाने में दी गई, तो वहां विवाद की स्थिति निर्मित हुई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लगातार चेतावनी दिए जाने के बाद भी युवकों द्वारा मंच लगा लिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवकों व कंचन साउंड संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Created On :   20 Oct 2018 7:55 PM IST