- Home
- /
- जमीन विवाद में 22 साल बाद 22...
जमीन विवाद में 22 साल बाद 22 आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन पर मालिकाना अधिकार दिखाने वाले ढवले बंधुओं और उनके रिश्तेदारों सहित 22 आरोपियों के खिलाफ आखिर अजनी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में प्रकाश माणिकराव ढवले और उसके 16 रिश्तेदार तथा आरोपी मनोहर गोविंद भट, दिनेश गजभिये, विद्यासागर विनायक कठालपवार, राजा दत्तात्रय आकरे आैर चंद्रकांत विश्वास बाबुलखेड़ा, अजनी निवासी शामिल है। इन आरोपियों पर करीब 22 साल बाद मामला दर्ज किया गया है।
उस समय पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया
उस समय पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। तब यह मामला न्यायालय में चला गया। करीब 22 साल बाद इस मामले में बुधवार को अजनी पुलिस ने आरोपी ढवले बंधु, उनके रिश्तेदारों, साथियों सहित 22 आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 109, 166, 217, 218, 406, 420, 467, 468, 471, 120 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों में ढवले बंधु और उनके 16 रिश्तेदार
पुलिस सूत्रों के अनुसार माैजा बाबुलखेड़ा में खेत सर्वे क्र.-82-1 प.ह.नं.-39 की जमीन एड. माणिकराव जागोराव सहारे और मानव सेवा सोसाइटी की की थी। उन्होंने इसमें से 10.30 एकड़ जमीन 1982 में बेची। जमीन बंजर अवस्था में पड़ी देखकर 10 जनवरी 1990 से 1998 के दरमियान आरोपी ढवले बंधु, उनकी बहन, अन्य 14 रिश्तेदार व अन्य आरोपियों ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इन दस्तावेजों के आधार पर यह जमीन गांधी नगर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी, लहरीकृपा गृहनिर्माण सोसायटी और अमरतृप्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी को बेच दी। इसके चलते इस जमीन विवाद की शिकायत अजनी थाने तक पहुंची।
Created On :   12 Feb 2021 12:22 PM IST