- Home
- /
- फर्जी दस्तावेजों पर 6.80 लाख रुपए...
फर्जी दस्तावेजों पर 6.80 लाख रुपए का लोन लेने वाले पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुकान खोलने के नाम पर एक व्यक्ति ने लाखों रुपए लोन लेकर फाइनेंस कंपनी को चूना लगाया है। लोन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया गया है। घटना के उजागर होने से रविवार को सदर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दुकान किसी और की निकली
पुलिस के अनुसार आरोपी गणेश मारोतराव सावरकर (44) वर्ष गाड़ीखाना गणेशपेठ निवासी है। दिसंबर 2019 में गणेश ने बजाज फाइनेंस कंपनी में व्यावसाइक लोन के लिए आवेदन किया था। कंपनी के रिस्क मैनेजर महेश मोहकार (32) ने दस्तावेजों की जंाच-पड़ताल करने के बाद गणेश को 6 लाख 80 हजार 437 रुपए लोन मंजूर किया था। इस रकम से गणेश अदा स्टाइल नाम से कपड़े की दुकान लगाने खोलने वाला था।
लोन लेने के बाद गणेश ने कर्ज की किस्त नहीं भरी। इस कारण फाइनेंस कंपनी के वसूली अधिकारी गणेश की दुकान पर गए। वहां जाने पर पता चला कि वह दुकान किसी और व्यक्ति की है। इसके बाद फिर से गणेश के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई, तो दस्तावेज फर्जी होने का पता चला। महेश की शिकायत पर रविवार को गणेश के खिलाफ सदर थाने मंे प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।
Created On :   17 May 2021 3:43 PM IST