- Home
- /
- पार्टनर को चूना लगाने वाले डॉक्टर...
पार्टनर को चूना लगाने वाले डॉक्टर दंपति सहित आधा दर्जन पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉक्टर दंपति सहित छह लोगों के खिलाफ पांचपावली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। आरोप है कि, अस्पताल में उपकरण लगाने और मुनाफे में लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने पाटर्नर को चूना लगाया है। एक करोड़ से भी ज्यादा के लेन-देन से जुड़ा प्रकरण होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
यह हैं आरोपी
आरोपियों में डॉ. राजेश तुलशीराम बघे (49), रश्मि राजेश बघे (42), म्हाड़ा कालोनी, अमरावती रोड नागपुर, सतीश कालीदास मेश्राम (50), जागृत नगर, योगेश पंढरीनाथ खंडारे (50), वैशाली नगर, योगीराज रुस्तमजी वाघमारे (44), वैशाली नगर और अविनाश वासुदेव खोब्रागड़े (54) मिसाल ले-आउट निवासी शामिल हैं। आरोपी एनजीपी एग्रो बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक हैं।
पार्टनर से लीज एग्रीमेंट किया
आरोपियों को कंपनी के माध्यम से कामठी रोड दस नंबर पुलिया के पास वीनस अस्पताल में फार्मेसी, सीटी स्कैन मशीन, सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे मशीन, डायलेसिस आदि उपकरण लगाने के लिए मैनपॉवर और फाइनेंस की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने प्रफुल भाऊरावजी वहादुड़े (44) की सेंट्रल स्कैन कंपनी से संपर्क किया। 10 अगस्त 2018 को एनजीपी एग्रो बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड और सेंट्रल स्कैन के बीच में लीज एग्रीमेंट हुआ।
अमानत के तौर पर 1.18 करोड़ का चेक दिया
जिसमें पांच वर्ष के लिए बतौर अमानत 2.25 करोड़ जमा करने का तय हुआ था। 2 प्रतिशत के हिसाब से प्रफुल को प्रतिमाह 4.50 लाख रुपए देना तय हुआ था। यदि ज्यादा मुनाफा हुआ तो 50 प्रतिशत लाभ देने का भी वादा किया गया था। झांसे में आकर प्रफुल ने आरोपियों को 1 करोड़ 18 लाख 20 हजार 100 रुपए का चेक दिया था। इस रकम से आरोपियों ने अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगाई, लेकिन फार्मेसी व सोनोग्राफी मशीन नहीं लगाई। जिससे प्रफुल को नुकसान हुआ।
रकम मांगने पर चेक दिए, जो बाउंस हो गए
नुकसान होने पर प्रफुल ने आरोपियों को अमानत के तौर पर दी गई रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने उसे चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इस प्रकार तय एग्रीमेंट में शर्तों का पालन न करते हुए इसमें हुए लाभ में कोई हिस्सा भी नहीं दिया गया। जिससे प्रफुल और उसके पार्टनर सौरव मेश्राम और विलास नितनवरे को 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए से चूना लग गया। घटना की शिकायत अपराध शाखा के आर्थिक विभाग से की गई। जांच-पड़ताल में धोखाधड़ी होने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को उक्त आरोपियों के खिलाफ पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। जांच जारी है।
Created On :   24 July 2021 3:57 PM IST