- Home
- /
- मुंबई-पुणे हाईवे पर रिवाल्वर...
मुंबई-पुणे हाईवे पर रिवाल्वर लहराने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुबई-पुणे हाईवे पर वाहनों को ओवरटेक करने के लिए कार में सवार युवकों द्वारा रिवाल्वर लहराने के मामले में स्थानिय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। युवक जिस कार में सवार थे पर उस शिवसेना का स्टीकर लगा था। एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने शनिवार को यह वीडिया ट्विट कर कहा कि शिवसेना के राज में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद खपोली पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार में सवार दो युवक हाईव पर चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के लिए रिवाल्वर लहरा रहे हैं। कार के शीशे पर शिवसेना का स्टीकर दिखाई दे रहा है। भाजपा विधायक राम कदम ने वीडियो राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को ट्विट करते हुए लिखा कि ‘यह महा आघाडी सरकार है, या महा गुंडा सरकार’ इसके पहले यह वीडियो एमआईएम सांसद जलील ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक शिवसैनिक सड़क पर पिस्तौल लहरा रहा था और आमने-सामने से गुजर रहे लोगों को धमका रहा है। जलील ने अपने ट्विट में कहा कि, ये महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीर है, वाहन पर लगा लोगो सब कहानी कहता है, शुक्रवार रात को शिवसैनिक रिवॉल्वर लहरा रहे हैं। क्या राज्य के डीजीपी व गृहमंत्री इसका संज्ञान लेंगे।
Created On :   30 Jan 2021 5:41 PM IST