- Home
- /
- 92 करोड़ रुपए के कर का भुगतान न करने...
92 करोड़ रुपए के कर का भुगतान न करने वाले दो निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने बिक्री कर व वैट कर के रुप में 92 करोड़ 92 लाख रुपए न चुकाने वाले स्टील का सामना बनानेवाली एक कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी ने साल 2014 से साल 2018 के बीच राज्य सरकार को कर का भुगतान नहीं किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम चेतन मेहता महादेव श्रीगारे हैं। दोनों ऑपेरा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। बिक्री कर अधिकारी श्रीकांत गवारे की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में दावा किया है कि कंपनी ने साल 2014 से साल 2018 के बीच कर का भुगतान नहीं किया है। दंड व ब्याज को मिलाकर कर की रकम 92,92,66,312 रुपए हो गई है।
सूत्रों से से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि कंपनी को कई नोटिस व समन जारी किए गए लेकिन कंपनी व उसके निदेशकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले कंपनी इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में गई थी लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद कंपनी उपरी अदालत में गई है। जहाँ मामला न्याय प्रविष्ट है। कोर्ट ने कर कर विभाग की कार्रवाई पर रोक को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। कंपनी की ओर से भी कोई कोर्ट का आदेश नहीं दिखाया गया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक कंपनी को कर जमा करने को लेकर पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया है। आरोपियों ने वैल्यू एडेड टैक्स 2002 की धारा 74(2) के तहत अपराध किया है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420,34, व बिक्री कर व वैट अधिनियम की धारा के तहत भी मामला दर्ज कराया गया है।
Created On :   22 May 2021 8:00 PM IST