- Home
- /
- विधानसभा में गूंजा वर्धा में महिला...
विधानसभा में गूंजा वर्धा में महिला वकील पर हमले का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्धा में न्यायाधीश के सामने महिला वकील पर हमले के मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आश्वासन दिया है कि वे संबंधित लोगों से रिपोर्ट मंगाकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा वकीलों और पत्रकारों पर होने वाले हमले का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं इसे लेकर एक नीतिगत फैसला किया जाएगा।
विधानसभा में कांग्रेस के नाना पटोले ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्धा में न्यायाधीश के सामने महिला वकील पर चाकू से हमला किया गया। मेरी सरकार से अपील है कि वह वकीलों और ग्रामीण इलाकों के छोटे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। महिला वकील पर हमला एक गंभीर मामला है इसलिए सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए। मामले में जब सरकार की ओर से कोई जवाब देने के लिए तुरंत खड़ा नहीं हुआ तो पटोले नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई बोल नहीं रहा है। भाजपा के सदस्यों ने भी उनका साथ दिया। इसके बाद पीठासीन अध्यक्ष संजय शिरसाट ने कहा कि आप की बात अभी खत्म हुई है जवाब के लिए मौका तो दीजिए। इसके बाद गृहमंत्री वलसे पाटील ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई और वकीलो और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द नीतिगत फैसला लेने की बात कही।
Created On :   23 March 2022 8:05 PM IST