- Home
- /
- प्यार में पागल शादीशुदा प्रेमी ने...
प्यार में पागल शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देवरानी के जंगल में की गई युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती का गला रेंतकर किए गए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या त्रिकोणीय प्रेमप्रसंग के चलते की गई थी। युवती की हत्या उसके पूर्व प्रेमी ने की थी।
इस संबंध में एएसपी शशांक गर्ग ने बताया कि 17 फरवरी को देवरानीदाई के जंगल में एक युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त कविता काकोडिया (19) के रुप में हुई थी। मृतका की मां मुनवतीबाई ने उसके प्रेमी मनेश मवासी पर संदेह जाहिर किया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने नागपुर से मनेश को पूछताछ के लिए थाने लाया था। पूछताछ में मनेश ने बताया कि पिछले दस सालों से कविता से उसके प्रेम संबंध थे। वे विवाह करने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ माह से कविता गांव के मुकेश परतेती से प्रेम करने लगी थी और उससे विवाह से इनकार कर रही थी। इसी विवाद में उसने 14 फरवरी को कविता की देवरानीदाई ले जाकर हत्या कर दी।
विवाहित है आरोपी-
पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या करने वाला आरोपी मनेश मवासी पहले से विवाहित है। विवाह के बाद भी वह युवती से संपर्क बनाए हुए था और उससे दूसरा विवाह करना चाहता था। युवती द्वारा इनकार करने पर मनेश ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी लगातार युवती को परेशान करता रहा और शादी के लिए दवाब बनाता रहा। युवती ने जब उससे शादी करने से इंकार किया, तो उसने योजना बनाकर उसे मौत के घाट उतार किदया।
टीम होगी पुरुस्कृत-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में परासिया थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, न्यूटन चौकी प्रभारी एसआई तरुण सिंह मरकाम, एएसआई शरद मालवी, प्रधान आरक्षक रमाशंकर, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक सनत तिवारी, अतर सिंह, संतोष धुर्वे, नेहा बघेल शामिल है। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।
Created On :   23 Feb 2019 10:08 PM IST