गोदाम से लाखों की सुपारी उड़ा ले गए चोर

Case of steal of 4800 kg betel nut by the unknown thieves in Nagpur
गोदाम से लाखों की सुपारी उड़ा ले गए चोर
गोदाम से लाखों की सुपारी उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में सुपारी के करोड़ों के व्यापार और इससे जुड़े मामले की जांच चल ही रही है,  एक गोदाम से लाखों की सुपारी आरोपी चुराकर ले गए।  लकड़गंज थानांतर्गत सुपारी के गोदाम के शटर को टेढ़ा कर अज्ञात चोर गाेदाम से करीब 4800 किलोग्राम सुपारी चुराने की जानकारी है। चोरी हुए माल की कीमत करीब 6.72 लाख रुपए है। पूर्व नागपुर के लकड़गंज, चिखली, वर्धमान नगर, कलमना आदि क्षेत्रों में सुपारी के कई बड़े गोदाम हैं, जहां पर करोड़ों रुपए का माल जमा कर रखा गया है। इनमें से कई गोदामों में सड़ी सुपारी रखी गई है। मौका मिलने पर सड़ी सुपारी को सल्फर की भट्ठियों में भेज कर उसे पकाया जाता है। विदेश से सुपारी आयात करने वाले कई सुपारी कारोबारी हैं। इनमें से कुछ कारोबारी विदेश में सड़ी सुपारी का कारोबार करने वालों से सीधे तौर पर जुड़े हैं, जो विदेश की सड़ी सुपारियों का भी नागपुर से जुड़कर करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पूर्व नागपुर के वर्धमान नगर क्षेत्र में सुपारी से जुड़े दर्जनों कारोबारी हैं। पुलिस के पास सुपारी के गोदामों का कोई रिकार्ड नहीं है। इन गोदामों की जांच करने कभी-कभार ही फूड एंड ड्रग्स विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जाते हैं। 

शहर में 50 से अधिक सुपारी के गोदाम
सूत्रों के अनुसार पूर्व नागपुर में सुपारी के 50 से अधिक गोदाम हैं। इन गोदामों की निगरानी के लिए पुलिस गश्त की मांग की जाती रही है, लेकिन पुलिस सुपारी गोदामों के अलावा दूसरे अन्य गोदामों की निगरानी नहीं कर पाती है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व नागपुर में कलमना, कापसी, नंदनवन, लकड़गंज, यशोधरा नगर, भारत नगर, डिप्टी सिगनल, नेताजी नगर, चिखली, शांति नगर आदि क्षेत्र में सुपारी के गोदाम हैं। पुलिस इस क्षेत्र में कभी-कभार गश्त करती है। इन गाेदामों के अंदर बड़ी मात्रा में सुपारी जमा रखी जाती है। अकेले शांतिनगर में 10 से अधिक सुपारी के गोदाम हैं। इसके अलावा कलमना मार्केट के पास 4 से 5, नेताजी नगर में 3, डिप्टी सिगनल में 5, भारत नगर में 4, चिखली मेंे 7 से 8 गोदाम हैं। इस क्षेत्र में सुपारी का बड़ा कारोबार फैला हुआ है।

चोर का नहीं लगा सुराग
पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी निवासी विजय आमेसर का इतवारी में अनाज व सुपारी का कारोबार है। विजय का कुंभारटोली चौक स्थित हिमालय बिल्डिंग नंबर 1 में गोदाम है। यहां विजय ने सुपारी की बोरियां जमा कर रखी थीं। उन्होंने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके इस गोदाम के शटर को टेढ़ा कर अज्ञात चोर 60 बोरी सुपारी चुरा ले गए। इन बोरियों में लगभग 4800 किलोग्राम माल भरा हुआ था। घटना 20 अक्टूबर से 13 नवंबर के दरमियान हुई। विजय आमेसर ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने के उपनिरीक्षक साखरे ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Created On :   30 Nov 2018 12:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story