- Home
- /
- एयरपोर्ट में जनसभा करने पर अमित शाह...
एयरपोर्ट में जनसभा करने पर अमित शाह के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, पणजी/मुंबई। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंबई हाईकोर्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ याचिका दाखिल की है। जस्टिस एफएम रीस और जस्टिस नूतन सरदेसाई की बेंच इस याचिका पर 10 जुलाई को सुनवाई करेगी। यह याचिका बीते 1 जुलाई को डाबोलिम स्थित गोवा एयरपोर्ट पर अमित शाह की ओर से की गई एक जनसभा के खिलाफ की गई है।
आइरेस रॉड्रिग्ज की ओर से दाखिल याचिका में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट को प्रतिवादी बनाया गया है। वहीं कांग्रेस ने भी मांग की है कि इस सिलसिले में अनाधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया जाए।
अपनी याचिका में रॉड्रिग्ज ने कहा कि देश के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक जुलाई 2017 को एक अत्यंत उच्च सुरक्षा वाले एयरपोर्ट परिसर में एक राजनीतिक पार्टी ने जनसभा की हो। दो दिन के गोवा दौरे पर आए शाह ने 1 जुलाई को सीएम मनोहर पर्रिकर और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की मौजूदगी में हवाई अड्डा परिसर में कथित तौर पर एक सभा की थी। इसके बाद रॉड्रिग्ज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गोवा के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस प्रमुख से इस बाबत शिकायत दी थी और सभा को गैर-कानूनी करार दिया था।
बीजेपी ने पहले कहा था कि पार्टी ने सभा के लिए जरूरी इजाजत ले ली थी। पार्टी ने कहा कि यह दावा सही नहीं है कि सभा हवाई अड्डा परिसर के भीतर हुई। बहरहाल, बाद में बीजेपी ने कहा कि अचानक इकट्ठा हुई भीड़ ने एयरपोर्ट पर शाह का अभिवादन किया था और यह कोई सुनियोजित सभा नहीं थी।
Created On :   8 July 2017 6:26 PM IST