बैंक से 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए अन्य वारदातें

Case registered against couple who cheated bank of 22 lakhs, know other incidents
बैंक से 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए अन्य वारदातें
फर्जी दस्तावेज से बैंक से 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बैंक से 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ सोनेगांव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गणेश अशोक लांजेवार  (31) और उसकी पत्नी वृंदा लांजेवार (28) पर आरोप है कि बैंक में फर्जी दस्तावेज गिरवी रखकर इन्होंने 22 लाख रुपए का घर कर्ज ले लिया। कुछ समय तक बैंक की किस्त दी, बाद में देना बंद कर दिया। बैंक द्वारा छानबीन किए जाने पर उनके दस्तावेज फर्जी पाए गए।  

यह है पूरा प्रकरण 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लाॅट नं. 672, ई-माॅडल टाउन, कामठी रोड निवासी हर्षल फुलझले ने सोनेगांव थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बैंक आॅफ बड़ौदा, एयरपोर्ट शाखा, डाॅ. बाबासाहब आंबडेकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, नागपुर में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इस बैंक में 29 अगस्त से 24 अक्टूबर 2016 के दरमियान आरोपी गणेश लांजेवार और उसकी पत्नी  वृंदा लांजेवार  प्लाॅट नं. 18 ए, सेनापति नगर, दिघोरी, उमरेड रोड निवासी ने गृहकर्ज लेने के लिए संपत्ति का फर्जी तरीके से बिक्री पत्र तैयार कराया। इस दस्तावेज को बैंक में गिरवी रखकर उस पर करीब 22 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। आरोपियों ने बैंक के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की। थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दुधकवले ने आरोपी लांजेवार दंपति पर धारा 406, 420, 465, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। 

ई-रिक्शा से सफर कर रही महिला का मंगलसूत्र चोरी
धंतोली क्षेत्र में ई-रिक्शा से सफर के दौरान एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। मंगलसूत्र की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। घटना 10 अगस्त को हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 19 ए, सुमित नगर, जयताला रोड, नागपुर निवासी सीमा दिलीप अंबुले (44) ने धंतोली थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह दोपहर करीब 2.20 से 2.45 बजे के दरमियान ई-रिक्शा से जा रही थी। इस दौरान धंतोली क्षेत्र में अज्ञात आरोपी ने उनकी नजरों में धूल झोंककर सोने का मंगलसूत्र पर्स से चुरा लिया। जब सीमा काे मंगलसूत्र चोरी होने की बात पता चली, तब उन्होंने धंतोली थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

अजनी में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 5 गिरफ्तार
अजनी इलाके में बुधवार को फिर दो युवकों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही कौशल्या नगर में दोहरा हत्याकांड हुआ था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 4 बजे राकेश कुदेशी विश्वकर्मा नगर और उसके दोस्त निशांत भगत पर आरोपियों ने हमला कर जख्मी कर दिया। अजनी पुलिस ने आरोपी वीरजी कावेलिया, करण कावेलिया, संतोष  कावेलिया, राम कावेलिया और लखन कावेलिया विश्वकर्मानगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार की तलाश की जा रही है। 

बैटरी की दुकान पर पुलिस का छापा, संचालक गिरफ्तार
बैटरी की दुकान पर गणेशपेठ पुलिस ने छापा मारा। दुकान से करीब 250 किलो ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ सहित लगभग 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने दुकान के संचालक परवेज पटेल सलाम पटेल (38) महल किला रोड निवासी को गिरफ्तार किया। 

आरोपी ने क्षमता से अधिक कैल्शियम कार्बाइट नामक ज्वलनशील और प्रतिबंधित पदार्थ दुकान में रखा था। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेशपेठ थाने का पुलिस दस्ता गत 10 अगस्त को गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि शौकत अली चौक भालदारपुरा नागपुर में पटेल ट्रेडिंग नामक दुकान है। यह दुकान आरोपी परवेज पटेल सलाम पटेल की है। वह अपनी दुकान में विस्फोटक पदार्थ की बिक्री करता है। पुलिस दस्ते ने आरोपी परवेज की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान करीब  250 किलोग्राम ज्वलनशील और प्रतिबंधित पदार्थ मिला। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपी परवेज को थाने लेकर गई। आरोपी के पास इसे रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने अवैध तरीके से यह माल बेचने का धारा 285, 286 के तहत मामला दर्ज किया गया।


 

Created On :   12 Aug 2021 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story