- Home
- /
- अभिनेत्री उर्फी जावेद को धमकी देने...
अभिनेत्री उर्फी जावेद को धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री व मॉडल उर्फी जावेद को गाली गलौच भरा ऑडियो संदेश भेजकर उनके साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्श के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जावेद को कई दिनों से इस तरह के आपत्तिजनक संदेश आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए पुलिस में शिकायत की है। अपने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करअभिनेत्री जावेद ने लिखा की मुझे नए-नए मोबाइल नंबर से लगातार जान से मारने की धमकी व दुष्कर्म करने के संदेश आ रहे हैं। मैं भारत में नहीं हूं। इसलिए प्रत्यक्ष रुप से पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत नहीं कर सकती हूं। लेकिन मेरे पास उस शख्स का फोटो है जो मुझे धमकी भरे संदेश भेज रहा है। अभिनेत्री जावेद के ट्विट का स्वतः संज्ञान लेते हुए गोरेगांव पुलिस ने आरोपीनवीन गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए,354डी, 509 व 506(2) व सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।गिरी पेशे से ब्रोकर है और अभिनेत्री जावेद को जानता है। गोरेगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिवाजी जाधव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
Created On :   17 Dec 2022 8:01 PM IST