नाबालिग का अपहरण कर शादी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Case registered against young man who kidnapped and married a minor
नाबालिग का अपहरण कर शादी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज
संदिग्ध स्थिति में हुई गायब नाबालिग का अपहरण कर शादी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अपराध शाखा के मानव तस्करी विरोधी पथक ने लगभग ढाई वर्ष बाद संदिग्ध स्थिति में गायब हुई किशोरी को ढूंढ़ निकाला। किशोरी को अगवा कर युवक ने उससे शादी की है। मामला कलमना थाने का है। 

ढाई साल पहले किया था अपहरण
किशोरी कलमना थाना क्षेत्र से 20 अप्रैल 2019 को संदिग्ध स्थिति में गायब हुई थी। थाने में उसे अगवा करने का मामला परिजनों ने दर्ज कराया था। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने इसकी जांच अपराध शाखा के मानव तस्करी विरोधी पथक को सौंपी थी। लगभग ढाई साल बाद इस पथक ने संदिग्ध आरोपी गयाप्रसाद  गुप्ता, नेताजी नगर निवासी के घर छापा मारा और उसके चंगुल से किशोरी को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। पता चला है कि, गयाप्रसाद ने किशोरी की शादी अपने पुत्र संदिग्ध आरोपी अभिषेक से कराई है। जांच जारी है। 
 

Created On :   25 Dec 2021 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story