- Home
- /
- पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा...
पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा नेशनल लोक अदालत से राजीनामा से निराकृत किए प्रकरण

डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में की गई। लोक अदालत में जो प्रकरण निराकृत हुए उनमें बवीता कोरी पुत्री कृपाल कोरी निवासी पगरा थाना अमानगंज विरूद्ध नरोत्तम कोरी पुत्र आनंदी कोरी निवासी थाना अमानगंज, श्रीमती सपना वर्मन पुत्री स्वर्गीय हरिराम वर्मन निवासी धाम मोहल्ला विरूद्ध छोटेलाल वर्मन पुत्र फोईलाल निवासी सतना बैरियल पन्ना, श्रीमती शिखा लोधी पुत्री लखन सिंह निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना विरूद्ध रूपम शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना, श्रीमती इमरती बाई पुत्री फोईलाल निवासी थाना अमानगंज विरूद्ध राजेश चौधरी पुत्र मिठाईलाल निवासी थाना पवई के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई नजमुन निशा व कांउसलर लक्ष्मी गुप्ता द्वारा उक्त परिवारों में पति-पत्नि को समझाईश देते हुए आपसी समझौता कराकर उन्हें एक साथ रहने को कहा गया जिस पर पति-पत्नि राजी-खुशी साथ रहने को तैयार हुए।
Created On :   13 Nov 2022 4:05 PM IST