धरना देने पर राणा दंपति समेत कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज

Cases registered against activists including Rana couple for giving dharna
धरना देने पर राणा दंपति समेत कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन धरना देने पर राणा दंपति समेत कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांस्कृतिक भवन में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर कार्यक्रम आयोजित करने तथा एसटी कर्मियों के परिवार के साथ जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर धरने पर बैठने के मामले में गाडगेनगर पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के मामले दर्ज किए हैं।  एसटी महामंडल का राज्य शासन में समावेश करने की मांग को लेकर एसटी कर्मचारी 68 दिन से बेमियादी हड़ताल पर हैं। इस आंदोलन के कारण एसटी बस सेवा ठप पड़ी है। 12 जनवरी को सांस्कृतिक भवन में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन करते हुए नहीं दिया गया। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर के समय एसटी कर्मियों की महिला परिवार के साथ सांसद नवनीत राणा ने राज्य सरकार के विरोध में जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर धरना दिया। इस अवसर पर विधायक राणा भी मौजूद थे। यहां भी कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया। इस कारण थानेदार आसाराम चोरमोले ने विधायक रवि राणा, जीतू दुधाने, दिनेश टेका, सचिन भेंडे, निलेश भेंडे, पराग चिमोटे, रवि अडोकार, अनूप अग्रवाल, बंटी टाके सहित 100 से 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 143, 341, 188, 269, 270, 271, 291 तथा आपदा व्यवस्थापन कानून की धारा 51 (ब) के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   15 Jan 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story