- Home
- /
- बैंकों में कैश की कमी, एटीएम भी हो...
बैंकों में कैश की कमी, एटीएम भी हो गए खाली-निकल रहे छोटे नोट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । बैंकों में लगातार कैश की कमी बनी हुई है बाजार में 500 व 2000 का नोट नजर नहीं आ रहा है। बैंक प्रबंधन भी एटीएम में 100 तथा 200 के नोट रिफलिंग कर रहा है जिसके कारण कुछ समय में एटीएम खाली हो रहे है। बैंकों की ब्रांच के एटीएम में कैश उपलब्ध रहता है जबकि शहर के अन्य एटीएम खाली दिखाई पड़ते है। कई एटीएम घूमने के बाद ही लोगों को कैश मिल पाता है। बाजार में 500 व 2000 का नोट नजर नहीं आ रहा है।
बैंक सूत्रों की माने तो यह बड़े नोट बैंक नहीं पहुंच रहे है जिसके कारण बैंकों मेें कैश की समस्या आ रही है। बैंक प्रबंधन अपने ग्राहकों को बैंक काउंटर से कैश उपलब्ध करा रही है जिसके बाद ही एटीएम में पैसा रिफिल किया जाता है। गौरतलब है कि यह कैश की समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन आरबीआई इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। त्यौहारों पर भी बैंकों में कैश की समस्या बनी रही तथा एटीएम खाली मिलने से लोगों को निराशा हाथ लगी।
जरूरत दो करोड़ की रिफलिंग 80 लाख
शहर में एटीएम में पैसा रिफलिंग करने वाली दो कंपनियां है जिनके पास एसबीआई समेत अन्य बैंक है। वर्तमान में शहर में एसबीआई के 23 एटीएम है जिनमें इन कंपनियों को बैंक से पैसा लेकर रिफलिंग करना होता है। सूत्रों की माने तो शहर के एटीएम में प्रतिदिन दो करोड़ रूपए की आवश्यकता होती है, लेकिन कैश की कमी के कारण वर्तमान में सिर्फ 70 से 80 लाख रूपए एटीएम में रिफिल किए जा रहे है। एसबीआई बैंक के एटीएम के अलावा अन्य बैंकों के शहर में एक-दो एटीएम होने से बैंक प्रबंधन कैश की व्यवस्था करवा देता है। वर्तमान में कैश की कमी के कारण एटीएम में 3 से 4 लाख रूपए के छोटे नोट प्रतिदिन डाले जा रहे है। बैंकों में कैश की कमी के कारण ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है।
बैंकों से मिल रहे 100 के नोट
वर्तमान समय में एटीएम में 200 के नोट ज्यादा डाले जा रहे है तथा बैंक से पैसा विड्राल कराने वाले बैंक ग्राहकों को 100 के नोट दिए जा रहे है। बैंक कर्मचारी ग्राहकों को यह कहते है कि बैंकों में बड़े नोट आ ही नहीं रहे है। बैंकों में लगातार कैश की कमी बनी हुई है। यह जबाव सुनकर बैंक ग्राहक छोटे नोट से संतुष्ट होकर वापस आ जाता है।
इनका कहना है...
कई एटीएम घूमने के बाद ही किसी एक एटीएम में पैसा मिल पा रहा है। वर्तमान में बड़े नोट के बजाए 200 का नोट एटीएम से निकल रहा है जिसके कारण एटीएम जल्दी खाली हो जाते है।
-राधेश्याम इवनाती, रिटायर्ड पुलिकर्मी
बाजार से 500 व 2000 का नोट गायब जैसा हो गया है। वर्तमान में बाजार में 200 का नया नोट दिखने लगा है। सौ के नोट भी बाजार में ज्यादा पहुंच रहे है।
-किशोर तागड़े, कपड़ा व्यापारी
जितनी डिमांड है उतने रूपयों की सप्लाई आरबीआई नहीं कर पा रहा है। वर्तमान में सिर्फ 200 रूपए तक के नोटों की सप्लाई आ रही है। जिसके कारण कैश की समस्या बनी हुई है।
-एचआर मीना, लीड बैंक मैनेजर
Created On :   8 March 2018 2:57 PM IST