इस्पात निर्माता के ठिकानों से 3 करोड़ की नकदी, 5 करोड़ के जेवरात, 194 किलो चांदी बरामद

Cash worth Rs 3 crore, jewelery worth Rs 5 crore, 194 kg of silver recovered from steel makers bases
इस्पात निर्माता के ठिकानों से 3 करोड़ की नकदी, 5 करोड़ के जेवरात, 194 किलो चांदी बरामद
महाराष्ट्र व गोवा में छापेमारी इस्पात निर्माता के ठिकानों से 3 करोड़ की नकदी, 5 करोड़ के जेवरात, 194 किलो चांदी बरामद

डिजिटल डेस्क,मुंबई । आयकर विभाग द्वारा महाराष्ट्र और गोवा में स्थित एक प्रमुख इस्पात निर्माता के ठिकानों पर की गई छापेमारी में 175 करोड़ की बेहिसाबी आय का पता चला है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अहमदनगर, नाशिक, पुणे और गोवा में बुधवार को एक साथ छापेमारी का सिलसिला शुरू हुआ और आपत्तिजनक दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की बरामदगी के साथ जांच अभी भी जारी है।

अधिकारी ने कहा कि अब तक की गई जब्ती में संपत्ति में बेहिसाब निवेश, 3 करोड़ रुपये की नकदी, 5.20 करोड़ रुपये के आभूषण, 194 किलोग्राम की चांदी की वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.34 करोड़ रुपये है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि समूह कुछ ‘फर्जी चालान जारीकर्ताओं’ से स्क्रैप और स्पंज आयरन की फर्जी खरीद की। इसको लेकर छापे में कई फर्जी दस्तावेज पाए गए। आयकर विभाग के अनुसार, ऐसे नकली चालान जारीकर्ताओं ने खुलासा किया है कि उन्होंने किसी सामग्री की आपूर्ति नहीं की, केवल बिल की आपूर्ति की और जीएसटी इनपुट क्रेडिट के दावे को सही दिखाने के मकसद से इसे वास्तविक खरीद के रूप में साबित करने के लिए नकली ई-वे बिल भी बनाए। पुणे जीएसटी अधिकारियों की मदद से आयकर विभाग ने नकली ई-वे बिलों की पहचान करने के लिए एक ‘ ट्रैकिंग एप’ तैनात किया।

अब तक, अधिकारियों ने विभिन्न पार्टियों से लगभग 160 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की पहचान की है और आगे की सत्यापन प्रक्रिया अभी भी जारी है। छापे में परिसर से 3.50 करोड़ रुपये के सामान की कमी और 4 करोड़ रुपये का अतिरिक्त स्टॉक भी पाया, जिसे निर्धारिती (स्टील कंपनी) ने स्वीकार किया है। आयकर विभाग ने कहा कि अब तक कुल 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है, जिसमें नकद और आभूषण व फर्जी खरीद के बिल शामिल हैं, जिन्हें निर्धारिती ने कबूल किया है। आगे की तलाशी और जांच जारी है।

Created On :   28 Aug 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story