कैशलेस होगी खाद की बिक्री, लगेंगी ई-पीओएस मशीनें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कैशलेस होगी खाद की बिक्री, लगेंगी ई-पीओएस मशीनें

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य में अब खाद की बिक्री भी कैशलेस होगी। किसानों के लिए राज्य सरकार जल्द ही ये व्यवस्था शुरू करने जा रही है।इसके लिए खाद बिक्री ई-पीओएस (ई-पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के जरिए की जाएगी। खास बात यह है कि किसानों को कैशलेस खाद खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके आधार नंबर भी खाद खरीदी के लिए लिंक किए जाएंगे। इससे किस किसान को कितना खाद मिला और उसके लिए मिलने वाली अनुदान राशि का हिसाब सरकार के पास रहेगा।

31 जुलाई तक लक्ष्य
जिले में 31 जुलाई तक सभी को ई-पीओएस मशीनें वितरित करने का लक्ष्य है। जिले में वर्तमान में 1035 खाद विक्रेता हैं। इनमें से 744 को ई-पीओएस मशीनें जारी हो चुकी हैं। इसमें भी कुल 713 मशीनों का वितरण किया जा चुका है। 691 मशीनों को तो ऑनलाइन नेटवर्क से जोड़ा भी जा चुका है।

सबसे आगे नागपुर
जिला कृषि विकास अधिकारी प्रवीण देशमुख ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए विभाग की ओर से तहसील स्तर पर टीम बनाई गई है। यह टीम ई-पीओएस मशीन के स्थापना के लिए काम कर रही है। इस टीम में खाद विक्रेताओं का प्रतिनिधि, पंचायत समिति का प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी का समावेश है। नागपुर में ई-पीओएस मशीनों के वितरण का अभियान सबसे आगे चल रहा है।

क्या होगा फायदा ?
ई-पीओएस मशीन के जरिए खाद को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से जोड़ा जा सकेगा।
किसानों के आधार कार्ड से भी इसे लिंक किया जाएगा।
जिले में कितनी खाद है, कितनी बची हुई है इसका पूरा ब्यौरा रहेगा।
खाद पर मिलने वाली सब्सिडी की भी बचत होगी।

Created On :   18 July 2017 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story