- Home
- /
- ओवरलोडेड रेत से लदे चार टिप्पर...
ओवरलोडेड रेत से लदे चार टिप्पर पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एमआईडीसी क्षेत्र में पुलिस ने रेत से लदे 4 टिप्पर पकड़े और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी टिप्पर में ओवरलोड थे। कार्रवाई एमआईडीसी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। इस मामले में एमआईडीसी थाने के डीबी स्क्वॉड के कर्मचारी को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में तलब किए जाने की जानकारी सामने आई है।
नहीं मिले रायल्टी के दस्तावेज
पुलिस के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिंगना रोड पर टोल नाके के पास वानाडोंगरी परिसर में इन टिप्परों को रोका। चालकों से रायल्टी मांगी। चालकों के पास दस्तावेज नहीं थे। पुलिस दस्ते ने टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.एल.-9465 के चालक राधेश्याम राऊत पारडी, एम.एच.-40-बी.एल.-9565 के चालक सुखदेव मसराम, गिट्टीखदान, एम.एच.-40-ए.के.-9265 के चालक राकेश काटोले, मानकापुर, एम.एच.-40-ए.के.-9365 के मालिक- चालक उमेश सहारे, रामटेक और योगेश तिलके, दत्तवाड़ी निवासी पर मामला दर्ज किया है। सभी टिप्परों के चालकों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वह जमानत पर रिहा हो गए।
Created On :   10 March 2021 11:26 AM IST