- Home
- /
- स्कार्पियो में लादकर ले जा रहे थे...
स्कार्पियो में लादकर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य प्रदेश के येलकापार से स्कार्पियो में 6 मवेशियों को लादकर नागपुर ले जाते समय पुलिस ने नाकाबंदी कर मवेशियों को मुक्त कराया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम करण जितेंद्र भावे (25), इंदोरी पोस्ट, अंतरा बरघाट, सिवनी, मध्य प्रदेश और हर्षत नंदकिशोर मेश्राम (19), गवलीपुरा, भीमनगर जुनी कामठी निवासी है। मुक्त कराए गए मवेशियों को सेठ रामलाला मालू गौशाला ट्रस्ट, कवठा, सावनेर भेज दिया गया। पुलिस ने 60 हजार के 6 मवेशी और 5 लाख 60 हजार की स्कार्पियो सहित कुल 6 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
मोमिनपुरा के बूचड़खाना ले जा रहेे थेे
पुलिस के अनुसार केलवद के हवलदार किशोर ठाकरे, सिपाही धोंडूतात्या देवकाते व राहुल के साथ 3 अप्रैल को गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि, येलकापार, मध्य प्रदेश से खुर्सापार-सावनेर मार्ग से स्कार्पियो (एम.एच.-31-ए.एच.-9402) जा रही है। स्कार्पियो में 6 मवेशियों काे नागपुर के मोमिनुपरा स्थित बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। गश्तीदल ने खुर्सापार-सावनेर मार्ग पर नाकाबंदी की।
रुकने को कहा, तो वाहन की गति बढ़ा दी
उक्त नंबर की स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कार्पियो रोकने की जगह चालक ने गति बढ़ा दी और हाइवे से नागपुर की ओर लेकर निकल गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा शुरु किया और इसकी सूचना ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को दी। अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, नायब सिपाही राजेंद्र रेवतकर, सिपाही रोहन डाखोरे, अमोल कुथे ने पाटणसावंगी टोल नाका के पास स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की। स्कार्पियो चालक ने अंधेरे में वाहन खड़ा कर दिया और क्लीनर के साथ भागने लगा, लेकिन सफल नहीं हुए पुलिस दस्ते ने आरोपी करन और हर्षत को धरदबोचा।
टेका नाका निवासी एहफाज ने मंगवाए थे मवेशी
करन भावे कामठी में किराए से रहता है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उन्हें टीपू सुल्तान चौक, टेका नाका निवासी एहफाज ने मौजा गौलगुंडा, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश से स्कार्पियो में मवेशियों को भरकर नागपुर के मोमिनपुरा में पहुंचाने के लिए कहा था।
पैरों को नायलॉन रस्सी से बांध रखा था
सभी मवेशियों वाहन में ठूंस कर पैरों को नायलॉन की रस्सी से बांध रखा था। पुलिस ने आरोपी करन और हर्षत के खिलाफ केलवद थाने में मामला दर्ज कराया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। केलवद के थानेदार दिलीप ठाकुर के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई शुरू है।
Created On :   5 April 2021 1:49 PM IST