वैन में बैठ कर डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश पकड़ाए

Caught 6 miscreants planning robbery by sitting in van
वैन में बैठ कर डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश पकड़ाए
वैन में बैठ कर डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोराडी पुलिस ने 6 आरोपियों को घातक शस्त्र के साथ पकड़ा है। सभी आरोपी  कोराडी मंदिर के पीछे सुरादेवी गांव रोड पर खड़ी बैन में बैठे थे। आरोपियों से तलवार, हत्तीमार चाकू, लोहे का पाइप, दो डंडे व वैन सहित 2 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

डकैती डालने की तैयारी में थे
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक सरकटे सहयोगियों के साथ 6-7 जुलाई की दरमियानी रात करीब 1 बजे गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कोराडी देवी मंदिर के पीछे सुरादेवी गांव रोड पर कुछ बदमाश मारुति वैन में घातक शस्त्र लेकर बैठे हैं। पुलिस गश्तीदल ने घटनास्थल पर घेराबंदी कर आरोपी योगेश सिद्धार्थ खंडारे  (23) इंदोरा, मनीष मनोहर वाघमारे (28) श्रावस्ती नगर, ऋषभ खुशाल घोरे (24) हुडको काॅलोनी, प्रीतम  राजेद्र इंदुरकर (30) जरीपटका,  विक्की विनोद हनवते (20) कोराडी और  नीलेश राजू राऊत (19)  जयभीम नगर, नागपुर निवासी को धर-दबोचा। ये सभी आरोपी मिनी वैन क्रमांक एमएच- 40- एन- 3982 में घातक शस्त्र के साथ बैठे मिले। पुलिस का कहना है कि आरोपी डकैती डालने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।  

सभी पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
सभी आरोपियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनसे घातक शस्त्र मिले हैं। उनका आपराधिक रिकार्ड निकाला जा रहा है। आरोपी मिनी वैन में बैठे मिले। पकड़े गए आरोपियों में विक्की हनवते उनके क्षेत्र का है, बाकी उनके क्षेत्र के नहीं हैं।   -कृष्णा शिंदे, वरिष्ठ थानेदार, कोराडी थाना
 

Created On :   8 July 2021 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story