- Home
- /
- नकली बाम,आयोडेक्स सहित अन्य पदार्थ...
नकली बाम,आयोडेक्स सहित अन्य पदार्थ लेकर जा रही कार पकड़ायी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर पुलिस थाना अंतर्गत कार में नकली झंडू बाम, आायोडेक्स, ईनो और विविध कंपनी के मसाले की आपूर्ति की जा रही थी। इस संदर्भ में अन्न व औषधि विभाग की राडार पर रामपुरी कैम्प परिसर दिखाई दे रहा है। जिसके चलते अलग-अलग दिशा से जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की गश्त लगा रहे डीबी के दल ने सुबह नैनो कार को संदिग्ध तौर रोकते हुए तलाशी ली। जिसमें विविध खाद्य सामग्री तथा झंडू बाम, आयोेडेक्स और ईनो बरामद हुआ। लेकिन उनके पास माल की रसीद न होने से पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में लाया। इसकी जानकारी अन्न व औषधि विभाग को देने के बाद ड्रग्स तथा फूड इन्स्पेक्टर ने थाने में पहुंच मार्केट के सैंपल से जोड़कर बारीकी से जांच की तो वह माल नकली निकला। पुलिस ने संबंधित अन्न व औषधि विभाग के अधिकारी के बयान पर संतोष जयस्वानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संतोष वह माल रामपुरी परिसर से लेनेदेने का काम किया करता था और शहर के आसपास छोटे गांवों में पहुंचा था।
Created On :   27 Sept 2022 3:57 PM IST