- Home
- /
- शातिर चोर पकड़ाया, सोने के जेवर...
शातिर चोर पकड़ाया, सोने के जेवर समेत दो मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क,कटनी। रेलने स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर जीआरपी ने एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने के जेवरात सहित दो कीमती मोबाइल जब्त किए है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की बात कबूली है।
दरअसल जीआरपी पुलिस ने सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना पर जवानों ने युवक को धर दबोचा। पकड़ा गए युवक सूरज कुमार पठारी को थाने लाकर पूछताछ की गई। तलाशी में युवक के पास से सोने का एक मंगलसूत्र, पेंडेंट सहित कीमत लगभग 10 हजार सोने की गुरिया, चांदी की पायल, कान के टॉप्स, दो कीमती मोबाइल बरामद किए गए। जीआरपी ने बताया कि युवक ने चोरी की वारदात स्वीकारी है। युवक पर सीआरपीसी का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।
Created On :   18 July 2017 8:35 AM IST