बगैर राॅयल्टी रेत ले जा रहे पांच ट्रक पकड़ाए

Caught five trucks carrying sand without royalty
बगैर राॅयल्टी रेत ले जा रहे पांच ट्रक पकड़ाए
कार्रवाई बगैर राॅयल्टी रेत ले जा रहे पांच ट्रक पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी । उमरेड-बुटीबोरी रोड पर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे नागपुर ग्रामीण राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेत ले जा रहे 10 पहिया 5 ट्रकों को पकड़ा। किसी के पास रॉयल्टी नहीं थी। 5 ट्रकों में 6 ब्रास से ज्यादा रेत भरी हुई थी। बुटीबोरी पुलिस ने ट्रक जब्त किए है। नागपुर ग्रामीण तहसीलदार आशीष वानखेड़े के मार्गदर्शन मंे नायब तहसीलदार विनोद थोरवे, सोनाली वाघ की टीम ने ट्रक क्रमांक एमएच- 40, बीजी- 3895 के चालक अनिल भिवगड़े, ट्रक क्रमांक एमएच- 36, एए- 4605 के चालक बंटी शेख, ट्रक क्रमांक एमएच-36, एए- 2236 के चालक चंदू तिजारे, ट्रक क्रमांक एमएच- 36, एबी- 2830 के चालक वीरेंद्र हटवार और ट्रक क्रमांक एमएच-36, ए- 3833 के चालक किशोर सावरबांधे को पकड़ा। यह कार्रवाई मंडल अधिकारी अनिल राठोड़, अनिल मोरे, पटवारी आतिफ शेख, नरेंद्र तभाने ने की।

रात भर रेत चोरी का सिलसिला
जानकारी के अनुसार रात 12 से सुबह 6 बजे तक बगैर रॉयल्टी बड़े पैमाने पर रेत माफिया का गिरोह उमरेड रोड पर सक्रिय है। आरटीओ, पुलिस व खनिकर्म विभाग की छत्रछाया में बगैर रॉयल्टी रेत परिवहन का सिलसिला जारी होने की चर्चा है। इसके पहले भी नागपुर ग्रामीण के तहसील अधिकारियों को इस परिसर मंे रेत चोरी की जानकारी मिली थी, लेकिन रेत तस्करों को पहले ही परिसर मंे तहसीलदार के राउंड की जानकारी मिल जाती है। इसलिए इस बार सरकारी वाहन की बजाय निजी गाड़ियों का उपयोग कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सभी ट्रकों से रेत पवनी, भिवापुर, उमरेड से बुटीबोरी ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान 21 लाख 25 हजार रुपए दंड वसूलने की जानकारी तहसीलदार वानखेड़े ने दी है।

Created On :   3 Dec 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story